🧨 Jatt Movie Review: 29 साल बाद Sunny Deol का वही धमाकेदार एक्शन वापस! “Gadar” aur “Ghatak” ke बाद अब आया है Jatt, jismein Sunny Paaji ne dikhaya pura Punjab-style action, jaisa fans 29 साल से इंतज़ार कर रहे थे! 💪🔥 Jatt Movie Review – A Must-Watch for Action Lovers!”

Storyline: Desi Roots aur Revenge ka Blend Jatt Movie Review 2025
Jatt movie ek emotional journey hai jismein ek आम इंसान का संघर्ष, बदला और इज़्ज़त की लड़ाई दिखती है — सब कुछ एक दम देसी अंदाज़ में!
Jatt Movie
Action: वही गदर वाला फाड़ू अंदाज़
Sunny Deol ne वोही गुस्सा, वोही पंच और वोही दमदार डायलॉग delivery दी है — jo ek time pe Ghatak aur Gadar jaisi movies mein iconic ban chuki thi. Old-school action lovers ke liye यह treat है! #Jatt Movie Review#
Jatt Movie Review: जब सनी देओल के 5 किलो के हाथ चले, तो विलेन भागे नहीं – उड़ गए!
29 साल के लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर पर्दे पर वो आग लौटी है, जो सिर्फ सनी पाजी ही जला सकते हैं। “Jatt” सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक ज़ोरदार वापसी है — उस देसी एक्शन का जो आज के वक़्त में कम ही देखने को मिलता है।
फिल्म की कहानी शुरू होती है एक दरिंदगी भरे विलेन से, जिसका नाम है RANATUNGA (Randeep Hooda)। श्रीलंका से भागकर इंडिया आया ये दरिंदा, भारत में आकर गैरकानूनी तरीकों से अपना खौफनाक साम्राज्य खड़ा कर देता है। उसका किरदार ऐसा है कि डर भी सहम जाए। उसने फिल्म में इतने सर काटे हैं कि गिनती करना मुश्किल हो जाए। हर कटे हुए सर के साथ उसके चेहरे की मुस्कान और भी डरावनी हो जाती है।
साथ में हैं विनीत कुमार, जो विलेन के राइट हैंड के रूप में कमाल का सपोर्ट देते हैं। दोनों मिलकर एक ऐसा माहौल बना देते हैं कि दर्शक सोचने लगते हैं – “अब तो कोई चमत्कार ही इनसे बचा सकता है।”
और तभी होती है धांसू एंट्री हमारे सनी पाजी की!
Jatt Movie Review: एंट्री ऐसी कि थिएटर में सीटियां गूंज उठती हैं। कैमरा स्लो मोशन में घूमता है, धुंआ छंटता है और आवाज़ आती है – “अब आएगा मज़ा!” और भाई, मज़ा तो आता ही है। “गदर” में जहां उन्होंने ढाई किलो के हाथ से तबाही मचाई थी, इस बार सीधे 5 किलो के हाथ चले हैं — और जब हाथ चलते हैं तो दुश्मनों की हड्डियां तक कांप उठती हैं।
अब सनी पाजी तो ठहरे पंजाब के शेर — सरसों का साग और मक्के की रोटी के दीवाने। लेकिन जब वो साउथ पहुंचते हैं, तो ना तो खाना मिलता है, और जो मिलता है — वो इडली-सांभर, उस पर भी गुंडे लात मारते हैं। अब ऐसे में गुस्सा तो आना ही है, लेकिन पाजी फिर भी खुद को संभालते हैं।
एक सीन आता है जहां गुंडा सनी पाजी से कहता है – “सॉरी बोल दूँ?”
लेकिन जैसे ही वो पीछे से वार करता है, फिर तो कहानी बदल जाती है।
Jatt Movie Review: सनी पाजी एक-एक करके पूरे गैंग को ऐसे पीटते हैं जैसे बर्फ के गोले पिघल रहे हों। हर पंच पर थिएटर में तालियां बजती हैं, हर डायलॉग पर सीटियां।
Jatt Movie Review(2025) – कहानी का असली खेल
रनाटुंगा – एक ऐसा नाम जिसने अंडरवर्ल्ड की दुनिया में 15 सालों में अपना आतंक का साम्राज्य खड़ा किया।
खून, पैसा और खौफ के सहारे वो बना था इस काले साम्राज्य का बेताज बादशाह।
लेकिन उसकी दुनिया उस दिन हिल गई…
जब स्क्रीन पर एंट्री हुई सनी पाजी की!
जहां से सनी पाजी नज़र आते हैं, वहीं से चीर-फाड़ शुरू हो जाती है।
ना बैकग्राउंड म्यूज़िक रुकता है, ना रनाटुंगा के गुर्गे…
उनकी हालत ऐसी हो जाती है कि सनी पाजी के सामने खड़े होने की भी हिम्मत नहीं करते –
लेकिन पाजी तो इस बार भूखे शेर बनकर आए हैं!
हां! इस बार सनी पाजी को फिल्म में खाना तक नहीं मिला!
और जब शेर भूखा हो… तो जंगल का असली राजा कौन है, ये सबको पता चल ही जाता है!
सनी पाजी एक-एक कर के रनाटुंगा के आदमियों को उठाकर मिट्टी में मिला देते हैं – वो भी सिर्फ 10 घंटे में!
जिस साम्राज्य को रनाटुंगा ने 15 साल में बनाया,
वो एक दिन भी सनी पाजी के ग़ुस्से के आगे नहीं टिक पाया!
लेकिन ये सिर्फ मारधाड़ नहीं है भाई –
कहानी के पीछे है एक जज़्बाती वजह, एक ऐसा ट्विस्ट… जो पूरी कहानी को पलट कर रख देता है।
और वो ट्विस्ट क्या है?
बस इतना कह सकते हैं – PVR जाकर ही असली मज़ा आएगा!
एक्टिंग की बात करें तो:
-
Randeep Hooda – डराने में मास्टर
-
Vineet Kumar – खतरनाक और स्मार्ट
-
Sunny Paaji – दिल जीत लिया! एक्सप्रेशन, एक्शन और डायलॉग — सब लाजवाब!